हिमाचल को 862 करोड़ की मदद: ठाकुर

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से हिमाचल की सरकार और लोगों के साथ है. केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार के साथ समन्वय बिठाकर सभी जरूरी मदद मुहैया करा रही है.
अनुराग ने कहा, केंद्र सरकार ने अभी तक तीन से चार किस्तों में हिमाचल को 662 करोड़ रुपये की मदद मुहैया कराई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही 200 करोड़ रुपये और दिए हैं. यानी 862 करोड़ रुपये को त्वरित मदद केंद्र ने दी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ रुपये दिए गए हैं जिससे सभी टूटे सड़कों का पुनर्निर्माण होगा. अनुराग ने कहा कि जिन लोगों के अपने घर टूटे हैं उनको बनाने के लिए भी पैसे मंजूर किए जाएंगे ताकि उनके पक्के मकान बन सकें. प्रदेश सरकार को भी स्पष्ट कहा है की नियमानुसार आगे भी सभी तरह को जरूरी मदद केंद्र मुहैया कराएगा.
हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का अवलोकन के लिए अनुराग तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को शिमला, सिरमौर और बिलासपुर के बाद सोमवार को धर्मपुर व सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.