चीन में 90 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित

बीजिंग . चीन में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं. बावजूद इसके सरकार कोरोना के आधिकारिक आंकड़े छिपा रही है. पेकिंग यूनिवर्सिटी ने नई स्टडी में बताया है कि चीन में 11 जनवरी तक करीब 90 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यह इतनी बड़ी आबादी है कि चीन की कुल आबादी का 64 फीसदी है.
आंकड़े छिपाने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी चिंता जता चुका है. पेकिंग यूनिवर्सिटी ने चीन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस खुलासे ने चीन के सभी झूठे दावों की पोल खोल दी है. चीन में 11 जनवरी तक लगभग 90 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यह इतनी बड़ी आबादी है कि चीन की कुल आबादी का 64 फीसदी है. इसमें गांसु प्रांत रैंक में सबसे ऊपर है, जहां 91 प्रतिशत लोगों के संक्रमित होने की सूचना है. इसके बाद यूनान (84 प्रतिशत) और किन्हाई (80 प्रतिशत) हैं.