अपराधमनोरंजन

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर आज सुनाया जा सकता है फैसला

फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी जमानत पर सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं. आज जैकलीन की रेगुलर बेल पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन को बेल दिए जाने का कोर्ट में विरोध किया था. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले महीने अंतरिम बेल दी थी. आज अदालत में जैकलीन फर्नांडिस की याचिका पर दलीलें सुनी जाएंगी.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन फर्नांडिस की अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि जैकलीन ने जांच में सहयोग नहीं किया है. समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है किजैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने अपने सेल फोन से सबूत मिटा दिए हैं और उन्होंने देश छोड़ने की कोशिश भी की है. जैकलीन ने जांच के दौरान इस बात की कबूला कि उन्होंने अपने फोन से महत्वपूर्ण सबूत मिटाए और दूसरों को भी सबूत मिटाने के लिए कहा.

ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे. इसमें ज्वेलरी, घोडा, विदेशी बिल्ली और कार आदि शामिल हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं. जैकलीन सुकेश की सच्चाई जानने के बाद भी उनसे शादी करने की योजना में थी. फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल में बंद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button