खास खबरराष्ट्र

पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज से दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे (South India Visit) पर हैं. इस दौरान उन्होंने देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन (5th Vande Bharat Train) की सौगात दी. पीएम ने चेन्नई-मैसूर वंदे मातरम ट्रेन की सौगात देते हुए बेंगलुरु (Bengaluru) में केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत एक्सप्रेस (Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई.

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुताबिक, यह काशी की यात्रा करने वाले यात्रियों के सपनों को साकार करेगी. इससे सफर बेहद आसान और जल्द पूरा हो जाएगा. इसके अलावा ये ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे कई तीर्थ स्थल से होकर गुजरेगी. वहीं पीएम मोदी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन भी किया.

मोदी यहां से पास ही एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा में शिरकत करेंगे, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद वह तमिलनाडु के डिंडीगुल जाएंगे. प्रधानमंत्री तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर शहर और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रेलवे की भारत गौरव ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा चलाई जाएगी. इस मौके पर केएसआर रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने एक और ट्रेन भारत गौरव काशी दर्शन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन रेलवे की ‘भारत गौरव’ ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा संचालित कराई जा रही है. भारत गौरव दर्शन ट्रेन तीर्थयात्रियों को डिस्काउंट रेट पर 8 दिनों के टूर पैकेज की सौगात मुहैया कराएगी. भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज समेत देश के कई तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन को लेकर सॉउथ वेस्टर्न रेलवे ने कहा कि ये लाखों लोगों के काशी यात्रा के सपने को साकार करेगी.

पीएम मोदी सुबह बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पहुंचे. जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा, पार्टी के विधायकों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

बयान के मुताबिक, पीएम मोदी शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वे तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल संयंत्र का भी दौरा करेंगे. वहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

देश में इन शहरों के बीच चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस

देश की सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है.

दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है.

तीसरी वंदे भारत गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के बीच चल रही है.

चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस अब नई दिल्ली से ऊना के अंब-अंदौरा चल रही है.

पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम मोदी ने कर्नाटक के केएसआर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन मैसूर-चेन्नई रुट पर दौड़ेगी.

पीएम मोदी शुक्रवार यानी आज से दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना के दो दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे बेंगलुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर बाद तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button