दुनियाराजनीतिराष्ट्र

“G20 में PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं जो बाइडेन”, G-20 समिट में शी जिनपिंग से भी करेंगे मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden)  भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने के लिए उत्सुक हैं. इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दी है. दोनों नेता इस साल होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में साथ होंगे. एनएसए ने इस दौरान भारत और अमेरिका (America) के संबंधों पर भी बात की और कहा कि दोनों नेताओं ने साझेदारी को मजबूत करने के लिए काफी काम किया है.

अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन ने शुक्रवार को कहा, ‘दोनों नेताओं को कई बार व्यक्तिगत रूप से बातचीत और फोन या वीडियो पर बातचीत के कई बार मौके मिले हैं. जब आप इन सभी चीजों को मिला लेंगे, तो नजर आएगा कि दोनों के बीच संबंध काफी प्रैक्टिकल और प्रोडक्टिव हैं, जो कई अहम मुद्दों पर साझा हितों को देखते हैं और भारत-अमेरिका रिश्तों को मजबूत करने के लिए काम करते हैं.’  उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडेन इस साल के साथ-साथ अगले साल होने वाले G20 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं.’

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रचनात्मक और बहुत व्यावहारिक संबंध हैं. उन्होंने इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात से पहले यह टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन इस साल जी20 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हैं. भारत अगले साल जी20 की अध्यक्षता संभालेगा और अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत की यात्रा करने की संभावना है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इंडोनेशिया के बाली में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन समेत थाइलैंड के बैंकॉक में 17 से 19 नवंबर तक चलने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. चीन के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी यहां शुक्रवार को देते हुए कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में शी लगातार तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार अपने अमेरिकी समकक्ष बाइडन और विश्व के अन्य नेताओं के साथ आमने-सामने की बातचीत करेंगे.

चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन और एपेक नेताओं की बैठक के इतर शी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से पहली बार बाइडेन चीन के राष्ट्रपति शी के साथ आमने-सामने बातचीत करेंगे. हालांकि, दोनों नेताओं ने इसके पहले कई बार वर्चुअल शिखर सम्मेलनों में साथ-साथ हिस्सा लिया है.

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति बाइडेन ने 27वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 27) से इतर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से मुलाकात की. राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी नेतृत्व पर जोर देते हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता को संबोधित किया. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, बाइडेन ने कहा, “जो देश मदद करने की स्थिति में हैं, उन्हें विकासशील देशों की मदद करनी चाहिए ताकि वे जलवायु परिवर्तन पर निर्णय ले सकें और ऊर्जा को सुविधाजनक बना सकें.  G20अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है. वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की आबादी का लगभग दो-तिहाई हिस्सा इन 20 देशों में समाहित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button