200W Fast Charging की ताकत वाला iQOO 11 Pro आ रहा है इंडिया, मिनटों में होगा फुल चार्ज

आईकू ब्रांड को लेकर कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि कंपनी अपने लेटेस्ट और पावरफुल iQOO 11 series बेहद जल्द टेक मार्केट में पेश करने वाली है. सीरीज़ के तहत iQOO 11 और iQOO 11 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं. वहीं अब नई अपडेट आईकू 11 प्रो इंडिया लॉन्च डिटेल्स भी सामने आ गई है. ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि iQOO 11 Pro 5G Phone जनवरी 2023 में इंडिया में लॉन्च होगा यानी दो महीने के भीतर यह आईकू मोबाइल भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा.
आईकू 11 प्रो इंडिया लॉन्च की जानकारी जीएसएम एरिना वेबसाइट के जरिये सामने आई है. वेबसाइट रिपोर्ट में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन अगले साल की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा. जनवरी 2023 में आईकू 11 प्रो 5जी फोन इंडिया में लॉन्च हो जाएगा. फिलहाल फोन की कोई फिक्स लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन आशा कर सकते हैं कि जनवरी महीने में ही पावरफुल स्मार्टफोन देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि यह iQOO 11 Pro फ्लैगशिप डिवाईस के रूप में लॉन्च होगा.

लॉन्चिंग से पहले फोन के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं. खबरों की मानें तो फोन में अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा हैंडसेट में Vivo की इन-हॉउस C2 इमेज प्रोसेसिंग चिप भी दी जा सकती है, जिसे हाल में लॉन्च किया गया है. वीवो के सब ब्रांड iQOO के नेक्स्ट फ्लैगशिप फोन में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है. iQOO 11 Pro में Android 13 मिलने की उम्मीद है.
बेहतर फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. इसके बैक साइड में 50MP, 50MP, 48MP और 64MP का सेंसर मिलेगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है.
इसके अलावा iQOO 11 Pro में 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है. फिलहाल फोन के बारे में इतनी ही जानकारी है. भविष्य में कंपनी इसकी लॉन्चिंग और फीचर्स डिटेल शेयर कर सकती है.