अन्य ख़बरेंकॉर्पोरेट

Mivi ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, अभी खरीदने पर मिल रहा 70 प्रतिशत डिस्काउंट

Mivi की सस्ते दामों और तगड़े फीचर्स में मिल रही धांसू स्मार्टवॉच, 70 फीसदी डिस्काउंट के साथ सिर्फ इतनी सी कीमत में, दनादन हो रही बिक्री. भारतीय कंपनी Mivi ने Mivi Model E स्मार्टवॉट की लांच के साथ स्मार्टवॉच क्षेत्र में कदम रखा है. Mivi कंपनी की पहली स्मार्टवॉच कम कीमत के साथ मिल रही है. इसमें कई स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल की जा चुकी हैं. Mivi Model E स्मार्टवॉच में स्क्वायर डायल और मैटेलिक फिनिश है.

Mivi Model E स्मार्टवॉच में 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.69-इंच टीएफटी एचडी डिस्प्ले और 50 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेस का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्ट वॉच को Mivi एप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. Mivi Model E स्मार्टवॉच को ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, ग्रे, रेड और क्रीम कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है. स्मार्ट वॉच को आज यानी 1 दिसंबर से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. Mivi Model E की कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर फिलहाल इसे मात्र 1,299 रुपये की कीमत पर खरीद मिल रही है.

Mivi Model E स्मार्टवॉच के फीचर्स

Mivi Model E स्मार्टवॉच के साथ 1.69-इंच की टीएफटी एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिल रहा है. मीवी smart वॉच में 50 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेस और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट के साथ आता है. Mivi Model E smart वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और पीरियड ट्रैकर जैसी स्वास्थ्य सुविधा के सपोर्ट के साथ देखने को मिलती है. Mivi Model E smart वॉच के साथ स्टेप काउंट भी किया जा सकता है. जिनमें साइक्लिंग, जॉगिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, योगा और कई फीचर्स मिल रहे है.

Mivi Model E को ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें कैमरा/म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट्स, कॉल रिजेक्ट या म्यूट करने की क्षमता जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है. Mivi Model E स्मार्टवॉच में बैटरी को एक चार्ज करने पर 7 दिनों का बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है. वहीं इसके साथ 20 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. Mivi Model E (मॉडल ई) के साथ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ देखने को मिल सकती है.

Mivi ने इस स्मार्टवॉच को भारत में 2,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. लेकिन, अभी अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको महज 1,299 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे. Mivi अपने इस स्मार्टवॉच पर सीधे तौर पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, रेड, क्रीम, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शंस में पेश किया है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल साइट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button