
अमेरिकी कंपनी ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन (Trump Organization) के कार्यकारी उपाध्यक्ष डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) जूनियर इस महीने भारत आ सकते हैं. इस दौरे में वह भारतीय रियल एस्टेट बाजार में विस्तार की घोषणा भी कर सकते हैं. डोनल्ड ट्रंप जूनियर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड जे ट्रंप के बेटे हैं. ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन मुंबई के ट्रिबेका डेवलपर्स के साथ साझेदारी में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में उतरी है. अमेरिकी कंपनी और ट्रिबेका ने ‘ट्रंप’ ब्रांड के तहत महंगी परियोजनाओं के विकास के लिए लोढा समूह समेत स्थानीय डेवलपरों के साथ करार किए हैं. अब तक चार महंगी परियोजनाओं की घोषणा की गई है जिनमें से पुणे स्थित एक परियोजना पूरी भी हो चुकी है.
अमेरिकी फर्म और ट्रिबेका ने मिलकर ‘ट्रम्प’ ब्रांड के तहत लग्जरी परियोजनाओं के निर्माण के लिए लोढ़ा समूह सहित स्थानीय डेवलपर्स के साथ करार किया है. इस करार के तहत अब तक चार लग्जरी परियोजनाओं की घोषणा की गई है, जिनमें से एक पहले ही पूरी हो चुकी है. ट्रिबेका डेवलपर्स ने एक बयान में कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के इस महीने ट्रिबेका डेवलपर्स की 10वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भारत आने की उम्मीद है.”
ट्रिबेका डेवलपर्स ने बयान में कहा, ‘डोनल्ड ट्रंप जूनियर ट्रिबेका डेवलपर्स की दसवीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने के लिए इस महीने भारत आ सकते हैं.’ इस दौरे में ट्रंप जूनियर और ट्रिबेका के संस्थापक कल्पेश मेहता देश में कारोबार विस्तार की योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.
जून में छपी द हिन्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सभी प्रोजेक्ट्स में 5 से 6 हजार करोड़ रुपये के 500 से 600 लग्जरी घर बेचे जा चुके हैं. ट्रम्प फर्म 2024 से पहले भारतीय शहरों में 5 से 6 लग्जरी इमारतों के निर्माण की योजना बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक यह परियोजना दक्षिण भारत के 3 शहरों तथा पश्चिमी भारत के 3 शहरों में शुरू की जा सकती है. ये नए शहर बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गोवा, अहमदाबाद और सूरत हो सकते हैं. बतादें कि ट्रम्प ब्रांडेड उत्पादों के लिए उत्तरी अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है.
डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता दोनों ही देश में अपनी व्यापार विस्तार योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. कल्पेश मेहता ने कहा, “ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के साथ ट्रिबेका का व्यापारिक जुड़ाव 10 साल पुराना है जो कि पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुआ है. हमारा 10 साल का जश्न डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के बिना पूरा नहीं होता और मुझे खुशी है कि वह हमारे साथ जुड़ेंगे.
देश में अभी चार ट्रंप परियोजना हैं. ट्रंप टावर दिल्ली-एनसीआर, ट्रंप टावर कोलकाता, ट्रंप टावर पुणे और ट्रंप टॉवर मुंबई. पुणे में पंचशील रियल्टी के साथ ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की साझेदारी वाली परियोजना पूरी हो चुकी है.