एमसीडी चुनाव में AAP बहुमत के करीब

दिल्ली में कुल 250 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव के रुझान काफी तेजी से आ रहे हैं. MCD Election Result 2022 के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल गया है.
हैरानी की बात ये है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता एमसीडी के वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में रहते हैं. आम आदमी पार्टी की आरती चावला ने यहां जीत दर्ज की है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी इसी वार्ड के मतदाता हैं. इस वार्ड में बीजेपी से मनिका निश्चल, आम आदमी पार्टी से आरती चावला और कांग्रेस से चीना मलिक चुनावी मैदान में थे. बीजेपी के दोनों नेताओं की साख इस पार्षद सीट पर दांव पर लगी थी.
बता दें कि MCD में कुल 250 सीटें हैं. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए कम से कम 126 सीटें जीतनी होंगी. इस बार के चुनावों में कुल 1349 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इनमें से 382 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट्स उतारे, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे.