इस युवक के ‘अनोखे रेस्टोरेंट’ के कायल हुए आनंद महिंद्रा, बोले- कोई इसका पता बताओ

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चैयरमेन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रेरणादायक वीडियो शेयर करते हैं. अब उनका एक नया ट्वीटखासा चर्चित हो रहा है. इस बार देश के जाने-माने उद्योगपति ने एक युवक का वीडियो शेयर किया है जो सिर्फ दस रूपये में लोंगों को खाना खिलाता है.
महिंद्रा ने ट्विटर ( Twitter) पर इंदौर के इस युवक की कहानी दिखाता वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ क्या दमदार कहानी है. जीवन हमें सिखाता रहता है कि दूसरों की मदद करना खुद को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपने लंगर के लिए बाहरी समर्थकों से भी फंड जुटाया है. अगर मैं अपना समर्थन भी कर सकूं, तो मुझे बहुत खुशी होगी.’ महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो ‘द बैटर इंडिया’ का है. महिंद्रा ने ‘द बैटर इंडिया’ से युवकी कॉन्टैक्ट डिटेल देने का अनुरोध किया है.
महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें इंदौर के शिवम की कहानी दिखाई गई है. शिवम 2016 के इंजीनियरिंग कॉलेज ड्रॉपआउट है. इसके बाद उन्होंने दोस्तों से 20 हजार रुपये लेकर एक रेस्टोरेंट शुरू किया. शिवम का रेस्टोरेंट अच्छा चलने लगा लेकिन 2018 में स्वास्थ्य कारणों से उनका काम काफी धीमा हो गया. जनवरी 2020 तक शिवम को 18 लाख रुपये का घाटा हो गया था. इसके बाद कोविड लॉकडाउन ने उनकी आर्थिक हालत बहुत खराब कर दी.
शिवम घर से भाग गए. वह रेलवे स्टेशन पर सोने लगे और लंगर में खाना खाने लगे. हालांकि ज्यादातर उन्हें खाली पेट ही सोना पड़ता है. इस दौरान ही उन्होंने जीवन में खाने की अहमियत को समझा. उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की और कुछ दिनों बाद अपनी बचत से ‘हंगर लंगर’ रेस्टोरेंट की घोषणा की.

महिंद्रा चेयरमैन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट (Video Tweet) करने के साथ ही कैप्शन में शिवम सोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘क्या दमदार कहानी है…जीवन हमें सिखाता रहता है कि दूसरों की मदद करना खुद को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपने लंगर के लिए बाहर से भी फंड जुटाया है. अगर मैं अपना सपोर्ट दे सकूं, तो मुझे बहुत खुशी होगी.’ उन्होंने ट्वीट में आगे लिखते हुए इस शख्स का कॉन्टैक्ट मांगा है.
Anand Mahindra के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. गौरतलब है कि अजब-गजब तस्वीरों के अलावा महिंद्रा चेयरमैन मोटिवेशनल पोस्ट भी करते हैं, जिन्हें यूजर्स खूब पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की तादाद करीब 98 लाख से ज्यादा है.