सर्दियों में अगर फ़टे होंठ कर रहे है परेशान तो बड़े काम के है ये तरिके

सर्दियों (Winter) में अक्सर होंठों के फटने की दिक्कत हो ही जाती है. इस मौसम की शुष्क हवाएं ना सिर्फ त्वचा को रूखा बनाती हैं बल्कि नमी की कमी से होंठ (Lips) बुरी तरह कटना और फटना शुरू हो जाते हैं. आप लिप बाम नहीं लगाते तो यह समस्या कई गुना ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में ना लिपस्टिक आपके होंठों पर खूबसूरत दिखती है और ना ही बिना कुछ लगाए होंठ अच्छे लगते हैं. यहां कुछ ऐसे घरेलू उपाय दिए जा रहे हैं जो आपके होंठों को कटने-फटने से (Chapped Lips) रोकते हैं और सोफ्ट बनाने में मदद करते हैं.
ऐसे में ना लिपस्टिक आपके होठों को खूबसूरत बना पाती है और ना ही कुछ बिना कुछ लगाए होंठ अच्छे लगते हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं.
1 बदाम का तेल
रोजाना रात में बादाम का तेल होठों पर लगाकर सोना काफी फायदेमंद होता है. बादाम के तेल में मौजूद विटामिन ई के गुण होठों पर लगे कट्स को भरने में असरदार होते हैं. साथ ही नई स्टीम सेल्स को बनने में मदद करते हैं जिससे होंठ कोमल बनते हैं.
2 कॉफी
एक चम्मच कॉफी में नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को बहुत ज्यादा पतला करने से बचें और इसे होठों पर लगाए हल्का मलने के बाद तो फटे होठों की दिक्कत से छुटकारा मिलना शुरू हो जाएगा.
3 चुकंदर का रस
चुकंदर का रस और शहद में मिलाकर बेहतरीन लिटमस बनाया जा सकता है इसलिए मास्क को होठों पर लगाकर 15 मिनट रखे और फिर धो ले चुकंदर के इस्तेमाल से होठों पर प्राकृतिक गुलाबी रंगत भी आ जाता है जो काफी खूबसूरत दिखाई देता है.