
सबके चहेते कोरियन बैंड बीटीएस (BTS) के नाम एक और अचीवमेंट शामिल हो गया है. ब्रिटिश फोनोग्राफिक इंडस्ट्री (British Phonographic Industry) की ओर से बीटीएस के एलबम ‘लव यॉरसेल्फ: टीयर’ (Love Yourself: Tear) को गोल्ड सर्टिफिकेट (Gold Certificate) दिया गया है. बीपीआई के सर्टिफिकेशन स्टैंडर्ड के अनुसार, 100,000 यूनिट की बिक्री पर गोल्ड सर्टिफिकेट दिया जाता है.
बीटीएस (BTS) के सदस्य आरएम (RM) के सोलो को भी यूनाइटेड किंगडम के ऑफिशियल एलबम चार्ट में जगह मिल गई है. यूके के इस ऑफिशियल एलबम चार्ट को बिलबोर्ड के बराबर का माना जाता है. आरएम ने अपना सोलो ‘इंडिगो’ जारी किया था, जिसने चार्ट में 45वें नम्बर पर जगह बनाई थी. इस लिस्ट में शामिल होकर बीटीएस सदस्य आरएम ने अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया है. वे तीसरे ऐसे कोरियन सिंगर बन गए हैं, जिनके सोलो ने इस चार्ट में जगह बनाई है. इससे पहले सुगा ने ‘डी 2’ और जे होप ने ‘जैक इन दि बॉक्स’ के जरिए इस चार्ट में जगह बनाई थी.
बीटीएस का तीसरा फुल एलबम ‘लव यॉरसेल्फ: टीयर’ 18 मई 2018 को रिलीज हुआ था. इस एलबम को जनवरी 2020 में यूके में सिल्वर सर्टिफिकेट दिया गया था. बीटीएस का यह चौथा कोरियन एलबम है और पांचवा ऐसा एलबम है, जिसे गोल्ड ब्रिट मिला है. इससे पहले ‘लव यॉरसेल्फ: एंसर’, ‘मैप ऑफ दि सोल : पर्सोना’, ‘मैप ऑफ दि सोल:7’ और ‘फेस यॉरसेल्फ’ को सर्टिफिकेट मिल चुका है.