अन्य ख़बरेंकॉर्पोरेट
Haldiram ,PepsiCo फसल खरीद रही किसानों से

छिंदवाड़ा । चंदनगांव में संजय गुप्ता पिता अविनाश गुप्ता के खेत पर प्राकृतिक एवं जैविक तरीके से उत्पादित आलू, कुम्हड़ा (भूरा) की गुणवत्ता इतनी अच्छी रहती है कि हल्दीराम (Haldiram) पेठा बनाने एवं पेप्सिको (PepsiCo) चिप्स बनाने के लिए दोनों फसल खेतों से ही अच्छे दाम पर खरीदती है। इसके अलावा जैविक तरीके से गेहूं, चना, मटर, स्ट्रॉबेरी, भिंडी, पालक, मैथी, पत्तागोभी, फूल गोभी, लहसुन, कटहल, नींबू, पपीता, बरबटी, चीकू, इमली आदि सभी प्रकार की फसल एवं फल वृक्ष की विभिन्न प्रजातियां खेतों में लगी हुई हैं। गुप्ता कुशल प्रबंधन से खेती व्यवसाय की भांति करते हैं। इनके द्वारा उत्पादित फसल हो या फल फूल गुणवत्तायुक्त होने से आसानी से अच्छे दाम पर बेचते हैं। गुप्ता को मप्र शासन द्वारा विदेश भ्रमण यात्रा के लिए भी भेजा जा चुका है.