कॉर्पोरेट
रेलवे में अगले साल एक लाख को नौकरी मिलेगी

नई दिल्ली. भारतीय रेल के गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) के लिए आयोजित लिखित परीक्षा तीन लाख अभ्यिर्थियों ने पास कर ली है. जून, 2023 तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले साल जनवरी से सफल अभ्यार्थियों के शारीरिक परीक्षा व मेडिकल फिटनेस टेस्ट शुरू होगा. इसके बाद जून, 2023 तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. अधिकारी ने बताया कि एनटीपीसी के तहत पोर्टर, खलासी, गैंगमैन, लाइनमैन, सिग्नलमैन के एक लाख पदों के लिए एक करोड़ दस लाख आवेदन आए थे. सभी की 400 केंद्रों पर 99 पालियों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 15 भाषाओं में हुई थी.