साल 2022 के आखिरी एपिसोड मन की बात में पीएम मोदी बोले- इस साल हमने कई बड़े मुकाम हासिल किए

अपने खास कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने आज यानी रविवार को एक बार फिर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 काफी उपलब्धियों भरा साल रहा.
इस साल हमने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस साल हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. कोरोना के खिलाफ 220 करोड़ से अधिक खुराक देने और 400 खरब डॉलर के निर्यात के आंकड़े को छुआ. जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.
उपलब्धियों भरा साल रहा 2022: पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि अपनी उपलब्धियों के कारण भारत के लिए साल 2022 एक विशेष साल बन गया है. इसी साल देश को जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करने का मौका मिला. पीएम मोदी ने देशवासियों से इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृत काल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नयी रफ्तार पकड़ी है. इसी साल देश ने पहले स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत का स्वागत किया.
योग कैंसर में भी कारगर: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लोहा तो दुनिया पहले से मानता आया है. अब इसके एक नई उपलब्धि जुड़ गई है. पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर की रिसर्च बताती है कि ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए योग बहुत कारगर है. केंद्र के अनुसार, नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से रोगियों में बीमारी की पुनरावृत्ति में 15 फीसदी की कमी आई.
भारतीयों के मन में घर कर गया है स्वच्छ भारत मिशन: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि नमामि गंगे मिशन ने जैव विविधता में सुधार करने में भी मदद की है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन हर भारतीय के मन में मजबूती से बैठ गया है. स्वच्छता की विरासत को अब सभी भारतीय मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं.
आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती है, मोदी ने भी पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी शिक्षा, विदेश नीति और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले एक बड़े राजनेता थे जिन्हें कई लोग अपना आदर्श मानते हैं.
नमामि गंगे’ के बारे में पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी परंपरा और संस्कृति का मां गंगा से अटूट नाता है. ऐसे में सदियों से कल-कल बहती मां गंगा को स्वच्छ रखना हम सबकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है . इसी उद्देश्य के साथ, आठ साल पहले, हमने, ‘नमामि गंगे अभियान’ की शुरुआत की थी .” हम सभी के लिए यह गौरव की बात है, कि, भारत की इस पहल को, आज, दुनियाभर की सराहना मिल रही है. संयुक्त राष्ट्र ने ‘नमामि गंगे’ मिशन को ईकोसिस्टम को रीस्टोर करने वाले दुनिया के टॉप टेन इनिशिएटिव्स में शामिल किया है. ये और भी खुशी की बात है कि पूरे विश्व के 160 ऐसे इनिशिएटिव्स में ‘नमामि गंगे’ को यह सम्मान मिला है.’