
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार तड़के सिधरावली कट के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इसमें तीन वाहनों निजी बस, कैंटर और ट्राला की भीषण टक्कर हो गई. बस और ट्राला पलट गए और उनमें आग लग गई. निजी बस का चालक जलकर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने बस हेल्पर की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. बस, ट्राला और कैंटर को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राजीव ट्रैवल्स की बस सुबह पांच बजे गांव पथरेड़ी में निजी कंपनी के कर्मचारियों को उतारने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिधरावली कट से यू-टर्न लेकर गुरुग्राम की तरफ मुड़ रही थी. तभी गुरुग्राम की तरफ से आए कैंटर ने बस में टक्कर मार दी. इससे जयपुर की तरफ से आ रहे ट्राला-बस की टक्कर हो गई. इससे ट्राला और बस हाईवे की सर्विस रोड पर पलट गए और दोनों में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस और ट्राला को अपनी चपेट में ले लिया. बस में सीएनजी का सिलेंडर होने के कारण कुछ देर बाद दो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.
घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. बस चला रहे 31 वर्षीय राजेश की जलकर मौत हो गई. आग लगने के बाद वह बस से बाहर नहीं निकल पाए. वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के शहजादपुर के रहने वाले थे. वहीं बस में सवार एक हेल्पर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा ट्राला के चालक और हेल्पर भी घायल हो गए. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.