सम्मेद शिखर तीर्थ की रक्षा के लिए मुनि सुज्ञेय का समाधिमरण

झारखंड स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में 10 दिन से अनशन कर रहे जैन मुनि सुज्ञेय सागर (72) का मंगलवार सुबह 6 बजे सांगानेर स्थित संघीजी मंदिर में समाधिमरण हो गया. वे विरोध में आचार्य सुनील सागर के संघस्थ रहकर अनशन कर रहे थे.
सांगानेर संघीजी मंदिर कमेटी के महामंत्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि बैंड-बाजों के बीच उनकी डोल यात्रा जैन नसियां रोड अतिशय क्षेत्र वीरोदय नगर, सांगानेर पहुंची, जहां अंतिम क्रियाएं हुईं. इस मौके पर आचार्य सुनील सागर ससंघ व आचार्य शशांक सागर सहित बड़ी संख्या मेें समाज के लोग उपस्थित थे. उदयपुर के झल्लारा निवासी मुनि सुज्ञेय ने आचार्य सुनील सागर के सान्निध्य में मुंबई में ब्रह्मचर्य का व्रत लिया था और बांसवाड़ा में मुनि दीक्षा ली. जैन समाज के लोगों ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.