छत्तीसगढ़
रायपुर नगर निगम सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए लाए डस्टबीन… क्या ये कोई घोटाला तो नहीं

रायपुर. क्या रायपुर नगर में डस्टबीन घोटाला हो रहा है ? ये सवाल इसलिए उठा रहा है क्योंकि आज रायपुर नगर निगम की टीम ने शंकर नगर के कृस्टल के पास एक गाड़ी से डस्टबीन उतारे.
वहां मौजूद दुकानदारों को ये लगा कि वहां उनके और ग्राहकों के उपयोग के लिए डस्टबीन लगाया जा रहा है. लेकिन 2 मिनट में उनके सपने चकनाचूर हो गए. क्योंकि जिस गाड़ी से नगर निगम के कर्मचारियों ने डस्टबीन उतारे थे उसे वापस फोटो खिंचने के बाद रख लिया गया. यानी सिर्फ फोटो खिचवाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने इन डस्टबीन को उतारा और फिर रख दिए.

