कर्नल रैंक पर प्रमोट होंगी 108 महिला अफसर

नई दिल्ली. अब भारतीय सेना की सभी शाखाओं में महिला अधिकारियों को कर्नल बनाया जाएगा. शुरुआत में 108 महिला अफसरों को कर्नल रैंक पर प्रमोशन दिया जाएगा. इसकी प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू की जाएगी. पिछले साल अगस्त में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा की पांच महिला अफसरों को कर्नल रैंक पर प्रमोट किया गया था, अब यह प्रमोशन सभी शाखाओं की महिला अफसरों को मिलेगा. सेना की अधिकांश शाखाओं में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के फैसले के बाद ताजा फैसले से सेना ने जेंडर न्यूट्रल दृष्टिकोण साफ कर दिया है. यह पहला मौका है, जब सेना में इंजीनियर्स, इंटेलिजेंस, एयर डिफेंस, आयुध और सेवा समेत दूसरी शाखाओं में कमांड भूमिकाओं के लिए महिला अधिकारियों का चयन किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सेना की सभी सेवाओं में महिलाओं को समान अवसर दिए जा रहे हैं. कर्नल रैंक में टेनेंट कमांड असाइनमेंट के लिए महिला अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया प्रगति पर है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए एक साल में महिला कैडेट्स के लिए 20 वैकेंसी निर्धारित की गई हैं. इसके अलावा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमियों में एसएससी महिला अधिकारियों के लिए 80 वैकेंसी जारी की जाती हैं.