राजनाथ सिंह ने समुद्री सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ग्रेट निकोबार द्वीप की कैंपबेल खाड़ी में नौसैना वायु स्टेशन आईएनएस बाज का दौरा किया. उन्होंने समुद्री सीमा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और जवानों से बातचीत की. इस दौरान अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह भी मौजूद थे.
हिंद महासागर में चीन की हरकतों को रोकने को लेकर सिंह की इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राजनाथ सिंह ने रक्षा अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए चीन के साथ सीमा गतिरोध का मुद्दा उठाया. लद्दाख के गलवान से अरुणाचल प्रदेश के यांगत्से तक तैनात भारतीय सैनिकों की बहादुरी की तारीफ की.
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान सिंह ने संपूर्ण स्थिति एवं सैन्य निगरानी का जायजा लेने के लिए अंडमान निकोबार कमान के 16वें कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.
समुद्री मार्ग की निगरानी करता है आईएनएस बाज आईएनएस बाज मलक्का जलडमरूमध्य की निगरानी करता है. यह आर्थिक और रणनीतिक दृष्टि से दुनिया के अहम नौवहन मार्गों में एक है. चीनी सामानों का ज्यादातर आयात इसी समुद्री मार्ग से होता है. आईएनएस बाज भारतीय नौसेना की वायु शाखा का सभी सुविधाओं से लैस अग्रिम परिचालन आधार है. यह ग्रेट निकोबार एवं इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बीच सिक्स डिग्री चैनल की भी निगरानी करता है.
इंदिरा प्वाइंट भी पहुंचे रक्षा मंत्री ने भारत के सबसे दक्षिणी छोर इंदिरा प्वाइंट का भी दौरा किया.