एयर इंडिया विमान में दुर्व्यवहार पर नौकरी गई

नई दिल्ली. पिछले साल न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर लघुशंका करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार को अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। वह बंगलुरू स्थित अमेरिकी कंपनी में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत था।
इस संबंध में फर्म ने कहा कि मामले को देखते हुए शंकर को कंपनी से हटा दिया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम वेल्स फार्गो कंपनी के कानूनी विभाग के पास पहुंची। उन्होंने आरोपी शंकर को जल्द जांच में शामिल होने के लिए कंपनी की कानूनी टीम से संपर्क किया था।
पुलिस के हाथ नहीं लगा आरोपी आरोपी शंकर मिश्रा की तलाश में दिल्ली पुलिस की चार लोगों की टीम मुंबई पहुंची। मुंबई पुलिस अधिकारी के अनुसार, टीम ने नेहरू नगर पुलिस को सूचित करके कुर्ला (पूर्व) के कामगार नगर स्थित शंकर के बंगले बी47 पर पहुंची। हालांकि, वह बंद था। वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बंगलुरू भी भेजी गई है। उसका मोबाइल बंद हो चुका है। उसकी आखिरी लोकेशन के बारे में पता लगा रहे हैं। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में आरोपी के पिता श्याम मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है।
एयर इंडिया के विमान में गत 26 नवंबर को महिला पर लघुशंका करने वाले व्यक्ति ने पीड़िता से मांफी मांगी थी। उसने पत्नी और बच्चे का हवाला देकर शिकायत नहीं करने का आग्रह किया था।
पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की। इस प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता के न चाहते हुए भी एयरलाइन ने आरोपी से बात करके मामला सुलझाने का दबाव बनाया। विमान के चालक दल के सदस्यों ने बताया कि आरोपी माफी मांगना चाहता है। पीड़िता ने आरोपी से बात नहीं करने और चेहरा नहीं देखने की बात कही थी। उसने कहा था कि विमान के उतरते ही आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए।
आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने पीड़िता के शिकायत पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने मुआवजे को लेकर सहमति जता दी थी, लेकिन इसके बाद शिकायत करना दुर्भावनापूर्ण सोच को दर्शाती है। आरोपी की वकील ईशानी शर्मा ने कहा, दोनों के बीच व्हाट्सऐप संदेशों को देखेंगे तो पता चलता है कि आरोपी ने कपड़े और बैग साफ किए। उसने कार्रवाई की निंदा की, लेकिन अपना सामान स्वीकार कर लिया।
विमान में पेशाब करने के आरोपी शंकर के पिता श्याम मिश्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। श्याम के मुताबिक, यह पूरी तरह से झूठा मामला है। मेरा बेटा अमेरिका से यात्रा कर रहा था। वह 30 से 35 घंटे से सोया नहीं था। उसने फ्लाइट में ड्रिंक ली होगी और सो गया। उन्होंने कहा कि महिला 72 साल की है, वह उसके लिए एक मां की तरह है।