
प्रदेश में अब फिर ठंड कम होती नजर आ रही है. हवा की गति धीमी और नमी भरी हवाओं के कारण तापमान बढ़ने लगा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ गया है. अभी ठंड का पलटवार फिर होने की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में मकर संक्रांति से कड़ाके की ठंड का अगला दौर आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है. इससे उत्तर में तेज ठंड पड़ने और पहाड़ों पर बर्फबारी होने के आसार हैं. इसका असर प्रदेश के कई शहरों में 15 से 16 जनवरी को दिखने लगेगा. दिन में कोहरा रहने और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.
कुछ जगहों पर एक डिग्री तक रात का तापमान बढ़ गया है. दुर्ग का दिन का पारा 30.3 और रात का 9.2 से गिर गया है. जगदलपुर में दिन का पारा जगदलपुर 30.3 रात का पारा 8.8 डिग्री पर पहुंच गया. राजधानी में दिन का तापमान रायपुर 30.0 डिग्री और रात का पारा बढ़कर 11.5 पर पहुंच गया है. अभी उत्तर के जिलों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. धूप में चटकपन है. बीते 24 घंटे में हवा की गति 4 से 2 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है.