
रायपुर AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences, Raipur) में 10 साल तक बतौर डायरेक्टर सेवाएं देने वाले डॉ. नितिन नागरकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक हफ्ते पहले ही अपना इस्तीफा केंद्र सरकार को भेज दिया है. वे 31 मार्च तक एम्स में अपनी सेवाएं देंगे. इस्तीफा देने का कारण पूछने पर पता चला कि उन्होंने यह फैसला निजी कारणों से लिया है.
इसके साथ ही अब नए डायरेक्टर की चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. खबर लिखे जाने तक इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चल सका है. नागरकर का कहना है कि घर में कोई डाक्टर नहीं है. पिताजी, चाचा, भाई समेत परिवार में सभी इंजीनियर हैं. उनका भी मन था कि वह इंजीनियर बनें, लेकिन दादी ने कहा कि डाक्टर बनना है. उन्होंने कहा कि चूंकि इंजीनियरिंग में रुचि है, इसलिए एम्स में जब भी कंस्ट्रक्शन का काम चलता है तो वहां जाकर घंटों रहकर काम कराते हैं.
भोपाल एम्स की भी कमान संभाली
बता दें कि डॉ. नागरकर ने एम्स AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences, Raipur) के निर्माण से लेकर अब तक सेवाएं दीं. इस दरम्यान उन्होंने लंबे वक्त तक भोपाल एम्स AIIMS (All India Institute Of Medical Sciences, Bhopal ) की कमान भी संभाली. बातचीत में डॉ. नागरकर ने कहा कि वैसे भी मेरा कार्यकाल खत्म होने ही वाला था. 31 मार्च को बतौर डायरेक्टर मेरा अंतिम दिवस होगा.