
रायपुर. शहर में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चुराने वाले बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा. आरोपी लूट के मोबाइल को सस्ते में बेचने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई. पुलिस ने आरोपियों से 5 मोबाइल बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक मिश्रा ढ़ाबा सरोरा पास तीन युवक अलग-अलग मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहे थे. सस्ते में बेचने के कारण उन पर शक हुआ. पुलिस ने मौके पर छापा मारकर डोमन बंछोर, पप्पू ठाकुर, विकास साहू उर्फ बजरंग को पकड़ा. तीनों के पास से 5 मोबाइल बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मोबाइलों को अलग-अलग स्थानों से लूटना स्वीकार किया.
भीड़भाड़ का उठाते थे फायदा
तीनों शातिर हैं. अपने महंगे शौक पूरा करने मोबाइल लूट-चोरी करते थे. इसके बाद इन्हें सस्ते में बेच देते थे. तीनों शाम होते ही अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाते थे. मार्केट, शराब दुकान जैसे स्थानों पर लोगों के मोबाइल चुरा लेते थे या हाथ से छीनकर भाग जाते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनसे 5 मोबाइल जब्त किया गया है.