दुनियाराष्ट्र

G-20 बैठक में देश-विदेश के 300 प्रतिनिधि आज जुटेंगे

G-20 बैठकों के तहत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जनवरी को भोपाल में होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होने वाली बैठक का शुभारंभ करेंगे. इसमें ‘पर्यावरण सम्मत जीवन शैली, नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन’ विषय पर देश-विदेश से आए 300 से अधिक मंत्री और विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री सोमवार को उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि राज्य के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 17 जनवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे. बैठक के पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता एशियाई विकास बैंक संस्था (एडीबीआई) टोक्यो के डीन एवं सीईओ टेत्सुशी सोनोबे होंगे. इसके अनुसार, विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि एवं सुरक्षा उप मंत्री स्लेमेट सोएदारसोनो, जी-20 के लिए भारत के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृगंला एवं भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी होंगे. वहीं, बैठक में जानकारी दी गई कि इस बैठक में आ रहे प्रतिनिधियों को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय एवं रायसेन जिला स्थित विश्व धरोहर स्थल सांची के बौद्ध स्तूप का भ्रमण कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज ने तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री शिवराज ने बैठक से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा, भारत को जी-20 की अध्यक्षता का सुअवसर मिला है. इसके अंतर्गत भी बैठकें हो रही हैं. इसमें 22 देशों के 94 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों के 115 और लगभग 100 स्थानीय प्रतिभागी शामिल होंगे. उन्होंने कहा, यह बैठक प्रदेश के लिए प्रतिष्ठापूर्ण है और इसे सफल बनाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी), कोदो-कुटकी जैसे उत्पादों से बने पारंपरिक व्यंजनों की जानकारी प्रदर्शनी और साहित्य के माध्यम से दी जाए. इसके अलावा भारतीय व्यंजनों का स्वाद भी अतिथियों को मिले, इसके भी प्रबंध किए जाए. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के पर्यटन, वन्य-जीवन, पुरा-वैभव और सुशासन सहित अन्य क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी भी प्रतिभागियों तक पहुंचाई जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button