पहली भारतीय-अमेरिका लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं अरुणा मिलर

भारतवंशी अरुणा मिलर ने अमेरिका में इतिहास रच दिया है. वे अमेरिका के मैरीलैंड राज्य की पहली भारतीय-अमेरिकन लेफ्टिनेंट गवर्नर बन गई हैं. मिलर ने भगवत गीता पर हाथ रखकर राज्य के 10वें लेफ्टिनेंट गर्वनर के रूप में शपथ ली और पद संभाला. 58 वर्षीय अरुणा का जन्म भारत के हैदराबाद में हुआ था. वे सात साल की उम्र में 1972 में अपने परिवार के साथ अमेरिका गई थीं. उन्हें साल 2000 में अमेरिका की नागरिकता मिली थी.
अरुणा ने शपथ के बाद भाषण में श्रेय अपने परिवार को दिया. उन्होंने अमेरिका में स्कूल के पहले दिन की घटना का जिक्र करते हुए कहा, पहले दिन मुझे अमेरिकी खाना खाने पर उल्टी हो गई. बाद में अहसास हुआ कि मैं जैसी हूं, वैसी ही रहना है.
1972 में अमेरिका गईं थीं अरुणा
पेशे से कैरियर ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर अरुणा ने 25 साल तक मैरीलैंड के ट्रांसपोर्टेशन विभाग में काम किया. उनके मैकेनिकल इंजीनियर पिता1960 के दशक में अमेरिका गए थे. 1972 में वे परिवार को भी ले गए थे.