
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और डॉ. संदीप पाठक की मौजूदगी में शुक्रवार को भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री संभावना सेठ और मध्यप्रदेश में पूर्व भाजपा नेता उषा कोल आप में शामिल हो गई. पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दोनों को सांसदों ने टोपी पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर संभावना सेठ और उषा कोल आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं हैं.
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री संभावना सेठ ने AAP की सदस्यता लेने के बाद कहा कि सरकार दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं लोगों के लिए कुछ अच्छा करने के इरादे से ही इस पार्टी में शामिल हुई हूं.
वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा की महिला इकाई की उपाध्यक्ष रहीं कोल ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित हैं. मैं आम आदमी पार्टी के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं. यही वजह है कि मैंने इस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.