अश्लील वीडियो बना पूर्व कमांडेंट को ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपये ठगे

नई दिल्ली. मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखना सेवानिवृत कमांडेंट को महंगा पड़ गया. उनका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपये जालसाजों ने ठग लिए. ठगी के लिए आरोपियों ने पुलिस कमिश्नर बनकर बुजुर्ग से बातचीत की. गृह मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर भी रुपये मांगे गए. पुलिस इस बाबत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
75 वर्षीय पीड़ित फोर्स से कमांडेंट के पद से सेवानिवृत हैं. सितंबर में उनके मोबाइल पर एक लड़की का मैसेज आया जो अश्लील बातें कर रही थीं. अगले दिन फिर उसी नंबर से उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया, जिसमें लड़की कपड़े उतारने लगी. वीडियो को देखते समय उसने बुजुर्ग की रिकार्डिंग कर ली. इस घटना के दो दिन बाद 1 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर अपराध शाखा का इंस्पेक्टर बनकर राम मल्होत्रा नाम से कॉल किया गया. उसने बताया कि युवती ने बुजुर्ग के वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की अनुमति मांगी है.
उसने बुजुर्ग को बताया कि 2,04,150 रुपये की फीस जमा करवाकर वह इस वीडियो को डालने से रोक सकते हैं. डर से बुजुर्ग ने यह राशि जमा करवा दी. इसके बाद उन्हें पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के नाम से कॉल किया गया. उसने बताया कि राजस्थान में इस लड़की ने आत्महत्या कर ली है और उसके मोबाइल में बुजुर्ग का नंबर मिला है. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो गया है. दफ्तर में लड़की के भाई और पिता को समझौते के लिए बुलाया गया है. उन्हें मामला वापस करने के लिए 9.50 लाख रुपये देने होंगे, यह रकम उन्होंने बताए गए बैंक खाते में भेज दी. संजय अरोड़ा बनकर बात कर रहे शख्स ने बताया कि गृहमंत्री 15 मिनट बाद उससे बात करेंगे. मामले को खत्म करने के लिए गृहमंत्री को 30 लाख रुपये देने होंगे और कुल 50 लाख में मामला रफादफा हो जाएगा. बुजुर्ग ने 45 लाख बताए गए बैंक खाते में भेज दिए.