
लखीमपुर . खीरी कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष को शुक्रवार की शाम जमानत पर जिला जेल से रिहा कर दिया गया. जेल प्रशासन ने आशीष को जेल के पिछले गेट से निकाला, जहां से वह एक कार में बैठकर अपने आवास की ओर रवाना हो गया. आशीष 279 दिनों के बाद जेल से छूटा है.
तीन अक्तूबर 2021 को हुए खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष को 25 जनवरी को ही सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी. 25 जनवरी को ही तीन-तीन लाख के जमानतनामे स्थानीय कोर्ट में दाखिल किए गए थे. जमानतदारों के सत्यापन के बाद शुक्रवार शाम को आशीष की रिहाई का ऑर्डर जेल पहुंचा. शाम को जेल गेट पर मीडिया के जमावड़े के बीच जेल प्रशासन ने आशीष को जेल के पिछले गेट से निकाल दिया. पिछले गेट पर पहले से लगी कार में बैठकर आशीष घर रवाना हो गया. जेल अधीक्षक ने बताया कि अन्य बंदियों की रिहाई के साथ ही आशीष को भी शाम को जेल से रिहा किया गया है.