राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान हुआ

नई दिल्ली . राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने शनिवार को बयान जारी कर नाम में बदलाव की जानकारी दी.
द्रौपदी मुर्मू रविवार को राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी. यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है. इस बार आम लोगों के लिए उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा.
सरकार ने पिछले साल दिल्ली के प्रतिष्ठित राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया था. केंद्र का कहना है कि इन चीजों के नाम में बदलाव औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने का प्रयास है.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान करने की वजह बताया. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर ‘अमृत महोत्सव’ की थीम को ध्यान में रखते हुए मुगल गार्डन का नाम बदला गया है. 29 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृत उद्यान का उद्घाटन करेंगी. 31 जनवरी से अमृत उद्यान आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 26 मार्च तक जनता उद्यान का दीदार कर सकेगी.
12 अनूठे फूलों का दीदार
राष्ट्रपति भवन उद्यानों की समृद्ध विविधता का ठिकाना है. मूलरूप से इनमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल हैं. इस साल के उद्यान उत्सव में, कई अन्य आकर्षणों के साथ ही आगंतुक 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ट्यूलिप के फूल देख पाएंगे. उद्यान हर सोमवार को यह बंद रहेंगे.