
इस्लामाबाद . पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. राशिद अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख हैं, जिसका खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के साथ गठबंधन है. घटना की पुष्टि करते हुए राशिद के भतीजे शेख राशिद शफीक ने बताया कि एएमएल प्रमुख को इस्लामाबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
इस्लामाबाद, एजेंसी. इमरान खान को गुरुवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका लगा. विदेशी फंडिंग मामले में पाक चुनाव आयोग के नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया.
विदेशी फंडिंग मामले में चुनाव आयोग ने अगस्त 2022 में इमरान की पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस में आयोग ने कहा था कि उनकी पार्टी पाकिस्तान- तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई)को प्रतिबंधित स्रोतों से धन मिला था. नोटिस जारी होने के बाद पीटीआई ने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी. अदालत ने बीते 11 जनवरी को अंतिम सुनवाई के बाद इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक, न्यायमूर्ति मियांगुल हसन और बाबर सत्तार की पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी. इससे पहले सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने कहा था कि पीटीआई के खिलाफ प्रतिबंधित धन की पुष्टि की गई थी. आयोग ने पाया था कि पार्टी को अरबपति आरिफ नकवी और 34 अन्य विदेशी नागरिकों और 351 व्यावसायिक संस्थानों से नकदी मिली थी.