एअर इंडिया विमान के इंजन में आग लगी, आपात लैंडिंग

केरल के कोझिकोड आने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के यात्री विमान में उड़ान के दौरान एक इंजन में आग लग गई. इस कारण विमान शुक्रवार को तड़के अबू धाबी हवाई अड्डे पर लौट आया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 737-800 विमान में कुल 184 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं.
अधिकारियों ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच करेगा. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में आग लग गई थी. इससे विमान की वापस आपात लैंडिंग कराई गई. एक सूत्र ने कहा कि विमान का एक इंजन खराब हो गया था. डीजीसीए अधिकारी के मुताबिक अबू धाबी से कोझिकोड जा रही उड़ान संख्या वीटी-एवाईसी क 348 को करीब एक हजार फुट की ऊंचाई पर इंजन संख्या-एक में आग लगने के बाद बीच रास्ते से वापस लौटा दिया गया. अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए घटना की जांच करेगा. विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान भरते समय विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी. तकनीकी खराबी के बाद विमान वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, जिसके लिए जमीन पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे.