
देवघर . गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को देवघर पहुंचेंगे. पूर्वाह्न 11.45 बजे विशेष विमान से गृहमंत्री देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे बाबा वैद्यनाथ मंदिर जाएंगे. अपराह्न 12.15 बजे द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर गृहमंत्री आवासन स्थल मैहर गार्डेन पहुंचेंगे.
देवघर-जसीडीह मुख्य पथ अवस्थित मैहर गार्डेन से वह जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको की जमीन पर नैनो लिक्विड फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास के 24 माह के अंदर प्लांट तैयार कर लिए जाने का दावा इफको के सीएमडी डॉ. यूएस अवस्थी द्वारा किया गया है.
शिलान्यास के उपरांत गृहमंत्री वहीं पर महती जनसभा को संबोधित करेंगे. उसका नाम भाजपा की ओर से विजय संकल्प रैली दिया गया है. माना यह जा रहा है कि गृहमंत्री बाबानगरी से वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने वाले हैं. विजय संकल्प रैली के उपरांत शाह देवघर के रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में चल रहे शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे. वह देर शाम में राजमहल लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोर कमेटी सदस्यों से मंत्रणा करेंगे.