पहाड़ी पर बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले रास्ते में दिखा तेंदुआ

डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी में तेंदुए ने दस्तक दी. शुक्रवार को पहट के 4 बजे तेंदुआ को उपर पहाड़ी स्थित सीढ़ियों में विचरण करते देखा गया. तेंदुए की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर पहाड़ी में तेंदुए की धमक से मंदिर ट्रस्ट समिति व दर्शनार्थियों में दहशत का माहौल है. मामले की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई.
मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा तेंदुए की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई. डीएफओ पुष्पलता बंजारे टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. तेंदुए का लोकेशन लेने आसपास क्षेत्रों में दस्तक दी गई. इस दौरान तेंदुए का लोकेशन पहाड़ी जंगल की ओर बताया जा रहा है. फिलहाल वन विभाग की टीम मंदिर के आसपास क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात है. सुबह के बाद से देर शाम तक तेंदुआ मंदिर के आसपास दिखाई नहीं दिया है. तेंदुए के वन परिक्षेत्र में जाने की संभावना जताई जा रही है.