
चीन में कोरोना महामारी के हालात सुधरने से वहां से वाहनों के कलपुर्जों की किल्लत खत्म होती नजर आ रही है.
फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस के मुताबिक चीन की फैक्ट्रियों में कामकाज दोबारा शुरू होने से पुर्जों की आपूर्ति बेहतर हो गई है. इससे आने वाले कुछ महीनों में गाड़ियों की प्रतीक्षा अवधि घट जाएगी. साथ ही बजट की घोषणाओं से भी बिक्री को सहारा मिलेगा.
फाडा के मुताबिक देश के आर्थिक सर्वेक्षण में महंगाई में नरमी और ग्रामीण इलाकों में लोगों की मासिक आय में इजाफा होने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में गाड़ियों की बिक्री में भी उछाल देखने को मिल सकता है. जनवरी महीने में देश भर में यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टरों के मजबूत पंजीकरण के चलते वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 14 प्रतिशत का उछाल आया.
पिछले महीने यात्री वाहनों का पंजीकरण 22 प्रतिशत बढ़कर 3.40 लाख इकाई पर पहुंच गया. एक साल पहले समान अवधि में पंजीकरण 2.79 लाख इकाई था. साथ ही दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 12.65 लाख रही है. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया के मुताबिक जनवरी में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ी है.