राम मंदिर – परिसर 1835 करोड़ रुपये से संवरेगा

अयोध्या . लगभग 500 साल से बहुप्रतीक्षित राममंदिर को आकार लेते देखना श्रद्धालुओं के लिए किसी सपने का हकीकत में बदलने की ही तरह है. सम्पूर्ण मंदिर की कुल लागत 1835 करोड़ है. वहीं, मंदिर की लागत ही 575 करोड़ आंकी गई है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया के जरिए एक-एक पग आगे बढ़ते निर्माण को जनमानस के साथ साझा किया है. इसी कड़ी में तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अपने फेसबुक पेज पर बीती शाम आकार लेते मंदिर का वीडियो साझा किया है.

राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के भक्तों द्वारा अब तक करीब 5500 करोड़ का दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को किया जा चुका है. मंदिर निर्माण के लिए दान का सिलसिला लगातार जारी है. नगदी व ऑनलाइन माध्यम से प्रतिदिन लाखों का दान मिल रहा है. विदेशों में रहने वाले भक्त अभी राम मंदिर निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग नहीं कर पा रहे है, क्योंकि ट्रस्ट के पास अभी विदेशी चंदा लेने की सुविधा नहीं है. ट्रस्ट का कहना है कि राम मंदिर निर्माण में पैसे की कोई कमी नहीं होने वाली है.
मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला धरा राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है. दो फरवरी को थाना राम जन्मभूमि में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.