अमेरिका में ही अब एच-1बी वीजा का नवीनीकरण होगा

वाशिंगटन. अमेरिका इस साल के अंत तक एच-1बी और एल1 वीजा पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है. इसके तहत एच-1बी वीजा अमेरिका में ही नवीनीकृत किए जाएंगे. इससे हजारों भारतीय आईटी पेशेवर को फायदा मिल सकता है.
इस प्रोजेक्ट के तहत अमेरिका घरेलू (डोमेस्टिक) वीजा को फिर से वैध बनाने जा रहा है. दरअसल, 2004 तक गैर-आप्रवासी वीजा की कुछ श्रेणियों विशेष रूप से एच-1बी को अमेरिका में ही नवीनीकृत किया जा सकता था, लेकिन इसके बाद वीजा के नवीनीकरण के लिए विदेशी कर्मचारियों को अपने देश लौटना पड़ रहा है. पर इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत एच-1बी वीजा को अमेरिका में ही नवीनीकृत किया जाएगा.
स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि इस साल के आखिर में शुरू होने वाला इस प्रोजेक्ट की शुरुआत में कुछ ही वीजा धारक को इसका फायदा होगा. प्रोजेक्ट के पूरी तरह लागू होने पर हजारों भारतीय आईटी पेशेवर को राहत मिल सकेगी. एच-1बी वीजा उन लोगों के लिए जारी किया जाता है, जो किसी खास पेशे से जुड़े होते हैं.