उद्योगपति गोयनका ने 240 करोड़ में खरीदा 30 हजार वर्गफीट में फैला भव्य पेंटहाउस

मुंबई. मुंबई में वेलस्पन ग्रुप के अध्यक्ष बी.के. गोयनका ने 240 करोड़ रुपए में 30 हजार वर्गफीट में फैला आलीशान ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा है. यह प्रॉपर्टी दक्षिण मुंबई के वर्ली के एनी बेसेंट रोड पर 360 वेस्ट नाम की 65 मंजिला गगनचुंबी इमारत में है. पेंटहाउस 63वीं से 65वीं मंजिल तक फैला है. यह गोयनका फैमिली का आशियाना बनेगा. हरियाणा के हिसार में जन्मे गोयनका देश के प्रमुख उद्यमियों में शामिल हैं. जानकार इसे सबसे महंगा आवासीय सौदा बता रहे हैं. ओएसिस रियल्टी की ओर से डेवलप लग्जरी प्रोजेक्ट 360 वेस्ट में दो टावर हैं. गोयनका ने टावर बी में पेंटहाउस लिया है. इसका रजिस्ट्रेशन बुधवार को किया गया.
कौन है बीके गोयनका ?
15 अगस्त 1966 को हरियाणा के हिसार में जन्मे बीके गोयनका देश के दिग्गज बिजनेस लीडरों में शुमार किए जाते हैं. बीके गोयनका का पूरा नाम बालकृष्ण गोपीराम गोयनका है. टेक्सटाइल और स्टील के क्षेत्र में काम करने वाली दिग्गज कंपनी वेलस्पन ग्रुप के वह चेयरमैन हैं. दुनियाभर के रईस लोगों के हिसाब किताब रखने वाली फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक दिसंबर 2022 में बीके गोयनका का नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर है. 2015 में फोर्ब्स ने इनको भारत के 83वें सबसे अमीर शख्स बताया था.