बदरीनाथ हाईवे पर ग्लेशियर टूटा

बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में जेपी बैराज के पास ग्लेशियर टूट गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण यह घटना हुई है. बीते तीस जनवरी को भी जिले के मलारी गांव के पास ग्लेशियर टूटने की घटना हुई थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार शाम को लामबगड़ में जेपी बैराज के निकट नाले में एकाएक पानी बढ़ गया. ग्लेशियर टूटने के बाद पिघल कर यह पानी नाले में आया. हालांकि, इससे बदरीनाथ हाइवे को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि, क्षेत्र में दो दिन पहले हुई बर्फबारी के कारण यह घटना हुई.
बर्फ पिघलने के बाद पानी नाले से बहता हुआ नीचे आया. ग्लेशियर टूटने के बाद नाले में आए पानी का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल होता रहा.