जातिवाद मिटाने की शुरुआत घर से करें भागवत

बरेली . आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जातिवाद राष्ट्र को कमजोर करता है. जातिवाद को समाप्त को करने में स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. जातिवाद को मिटाने की शुरुआत अपने घर से करनी होगी. घरों में काम करने वाले चाहे जिस जाति या पंथ के लोग हों उनकी मदद करनी होगी. भागवत ने कहा हमें किसी से लड़ना नहीं हैं बल्कि सबको साथ लेकर चलना है. तब भारत विश्व गुरु बनेगा.
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अटल सभागार में रविवार को कुटुंब प्रबोधन में करीब एक घंटे के उद्धबोधन में सरसंघचालक ने जातिवाद को खत्म करने पर जोर दिया. कहा, स्वयंसेवकों के परिवारों को अलग जातियों, पंथ, भाषा और क्षेत्रों के परिवारों के साथ मित्रवत संबंध बनाने होंगे. उनको साथ लेकर चलना होगा. कहा, अगर आप संपन्न हैं तो आपके घर पर काम करने वाली मेड की मदद करो. ऐसा करने से समस्याएं खत्म होंगी. दूसरी जाति व पंथ के लोगों के साथ मिलना- जुलना होगा. साथ भोजन करना होगा.
संघ प्रमुख ने कुटुंब प्रबोधन में कहा- हमें किसी से लड़ना नहीं हैं बल्कि सबको साथ लेकर चलना है