दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर कथित तौर पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. ओवैसी ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत सौंपी है.
पत्थरबाजी में घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. ओवैसी का आरोप है कि पिछले कुछ सालों में अब तक 4 बार उनके आवास पर हमला हो चुका है. पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मोके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक यह घटना अशोक रोड इलाके में एआईएमआईएम प्रमुख के दिल्ली स्थित आवास पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने यह आरोप है कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया. उन्होंने बताया कि जब वह जयपुर से देर रात साढ़े 11 बजे आवास में पहुंचे तो नौकर ने हमले के बारे में बताया. एडिशनल डीसीपी भी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जांच में मौके पर तीन पत्थर पड़े मिले.
घटना के संबंध में असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा. लौटने पर मैंने देखा कि खिड़कियों के शीशे टूटे थे और चारों ओर पत्थर पड़े हुए थे. मेरे घर पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके.”
‘यह चौथा हमला है’
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने यह भी कहा कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है. उन्होंने कहा, “यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है… मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं और उन तक पहुंचा जा सकता है. दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.” संसद मार्ग पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि ओवैसी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की.