सुकेश चंद्रशेखर की सेल में छापा, डेढ़ लाख की चप्पल मिली

नई दिल्ली. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सेल में जेल प्रशासन ने गुरुवार को छापा मारा. तलाशी के दौरान सुकेश की सेल से सीआरपीएफ और जेल प्रशासन ने डेढ़ लाख रुपये की चप्पल, 80 हजार रुपये की जींस बरामद की.
जेल प्रशासन इस संबंध में सुकेश पर कार्रवाई कर रहा है. उधर, छापे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसके बाद जेल प्रशासन ने वीडियो सार्वजनिक करने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है. जेल प्रशासन ने बताया कि सुकेश की सेल में जेल अधीक्षक दीपक शर्मा, जयसिंह और सीआरपीएफ की टीम ने छापा मारा था. अचानक पड़े छापे से सुकेश चौंक गया. छापे के दौरान सुकेश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक जोड़ी गूची ब्रांड की चप्पल और 80,000 रुपये की दो जींस बरामद कीं. पूछताछ में सुकेश जेल अधिकारियों के सामने रोने लगा. जेल प्रशासन ने उसके पास से बरामद सामान जब्त कर लिया है. ज्ञात हो कि तीन अलग-अलग मामलों में कई लोगों को धोखा देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल सुकेश की सेल में छापे के वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वायरल वीडियो में जेल अधिकारी सुकेश के सामान की तलाशी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सामान बरामद होने के बाद एक वीडियो में सुकेश अधिकारियों के सामने रोते हुए दिखाई दे रहा है.