
रायपुर . छत्तीसगढ़ में इस सीजन का अभी तक सबसे गर्म दिन सारंगढ़ में रहा. पश्चिम से हवा की दिशा बदलकर अब उत्तर पश्चिम हो गई हैं. गुरुवार को प्रदेश के सारंगढ़ में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया. फरवरी के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से 37 डिग्री के पार चला गया है. शुक्रवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. बिलासपुर, जगदलपुर और दुर्ग में भी दिन का तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अरब सागर से नमी युक्त हवा का आगमन होने के कारण प्रदेश में हल्के बादल देखे गए, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
प्रदेश में फिर से उत्तर से हवा आने के कारण प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सारंगढ़ में 37.7 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री के आसपास रहा.