राष्ट्र
महाराष्ट्र: गृहमंत्री शाह के खिलाफ थाने में दी शिकायत

वरुड. शिवसेना पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बेतुका बयान करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ वरुड़ तहसील शिवसेना के पदाधिकारियों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाकर निषेध जताया. शिवसेना वरुड़ तहसील का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेतुका बयान दिया. जिसके चलते मंगलवार को सुबह 11 बजे वरुड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई. इस समय शिवसेना अमरावती जिला समन्वयक किशोर माहोरे, युवासेना जिला प्रमुख धीरज – खोडस्कर, तहसील प्रमुख विजय निकम, शहरप्रमुख रविंद्र कुबडे, पूर्व तहसील प्रमुख विनोद डहाके, पूर्व न.प. उपाध्यक्ष सुनील हाडे, युवासेना तहसील अधिकारी निखिल पाटील, जय वडस्कर, शिवसैनिक संजय होले, अनुराग देशमुख, दिनेश केदार सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे.