
सारंगढ़. जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कोसीर अंचल के लेंध्रा छोटे के मीडिल स्कूल में एक के बाद एक आठ छात्राएं बेहोश हो गईं. इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया. बताया जा रहा है बेहोश होने वाली छात्राएं 7वीं व 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं. चिकित्सक बच्चों में कमजोरी की बल्ड की कमी की बात कह रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह लेंध्रा छोटे के प्राथमिक स्कूल के बच्चे निर्धारित समय में स्कूल पहुंचे. दोपहर को लंच के समय बच्चे बाथरूम की ओर गए थे. इस समय एक के बाद एक करते हुए 8 बच्चे बेहोश हो गए. ऐसे में बच्चों ने तत्काल इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि प्रारंभिक उपचार के बाद बच्चे स्वस्थ्य हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया. इससे स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली. विकास खंड शिक्षा अधिकारी राम कश्यप ने बताया कि मुझे इस बारे में तत्काल सूचना मिली है. बच्चियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उन्हें इलाज करा कर बच्चों को घर भेज दिया गया है.