राष्ट्र
एसटी बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर में खाई में गिरने से बचाई बस, पत्थर से टकराया… पलट गई बस

बुलढाना से जामनेर की ओर जा रही एसटी बस पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये हादसा बुलढाना-मलकापुर मार्ग पर स्थित शहर से सटे राजुर घाट परिसर में अचानक इस एसटी बस के ब्रेक फेल हो गए. यह भनक लगते ही चालक ने गंभीरता से एसटी बस को रोकने का प्रयास किया.
बुलढाना के तिरुपति मंदिर से लेकर मोहेगांव 5 किमी से अधिक की दूरी पर है व इस घाट में यह पूरी की पूरी 5 किमी की दूरी ढलान ही है. बगैर ब्रेक दबाए ही वाहन पूरी रफ्तार से मोहेगांव तक पहुंचा. चालक लोंखडे ने एक बड़े पत्थर से बस को टकरा दिया. जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई. अच्छी बात ये रही कि जहां बस पल्टी उसके दूसरे तरफ खाई थी, जहां बस को गिरने से ड्राइवर ने बचा लिया.