अन्य ख़बरेंराष्ट्र
फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुलने से अफरा-तफरी

रांची एयरपोर्ट पर बुधवार को दिल्ली से रांची आए विमान का दरवाजा न खुलने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. विमान में जी-20 में शामिल होने आ रहे विदेशी प्रतिनिधियों समेत लगभग 157 यात्री थे.
एयर एशिया का यह विमान रांची एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद एप्रन पर आकर दोपहर 236 बजे खड़ा हो गया. यात्रियों के अनुसार, विमान का दरवाजा ही नहीं खुल रहा था. दरवाजा जाम हो गया था. 20 मिनट की मशक्कत के बाद जब दरवाजा खुला तो यात्रियों के साथ-साथ एयरपोर्ट कर्मियों ने भी राहत की सांस ली. विमान में जी-20 समिट में शामिल होने वाले विदेशी डेलिगेट्स भी थे. इनमें सिंगापुर के दो डेलिगेट्स- योंग जंग पार्क तथा मिस शेन ताई और दक्षिण कोरिया के एक प्रतिनिधि वेन एलिजा ऐंग शामिल थे. हालांकि, एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक ताला खोलने में करीब 20 मिनट तक का समय लग गया.