लगने वाला है महंगाई का एक और झटका, टोल दरें बढ़ाने की तैयारी

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में सभी टोल प्लाजा को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. इसलिए अब एनएचएआई दिल्ली से जुड़ने वाले सभी हाइवे और एक्सप्रेसवे पर 10 प्रतिशत टोल टैक्स में वृद्धि करने की तैयारी कर रहा है. यह वृद्धि प्राइवेट वाहन, हल्के-भारी और अत्यधिक भारी वाहनों के साथ सभी श्रेणी में होगी. इसके साथ ही टोल प्लाजा के मासिक पास भी महंगे हो सकते हैं.
टोल दरें बढ़ाने के लिए एनएचएआई की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) काम कर रही है. 25 मार्च तक सभी पीआईयू से संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा, जिन्हें सड़क परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा. कार एवं हल्के वाहनों के लिए टोल दरें पांच फीसदी बढ़ेंगी और बाकी भारी वाहनों के लिए 10 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि हाल ही में चालू हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरों को बढ़ाया जाएगा.