खास खबर

कोविड की तरह फैलने वाले इस वायरस को लेकर एम्स के पूर्व डायरेक्टर ने दी चेतावनी

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ संदीप गुलेरिया ने देश में फैल रहे H3N2 इन्फ्लुएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह कोरोना कि जैसे ही फैलता है इससे बचने के लिए मास्क पहने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार होता और बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से परेशान लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है.

सोमवार को हेल्थ एक्सपर्ट्स के H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए गठित की है

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को हेल्थ एक्सपर्ट्स के H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए गठित की है. इसमें एक्सपर्ट्स ने कहा है कि देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं. लेकिन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं यह लोग कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. एक्सपर्ट्स से बचने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी है. पिछले 2 महीने से राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है . क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों के कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल सकते हैं. पिछले दिनों दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऐसे कई मरीज अस्पताल पहुंचते हैंजो 10-12 दिनों में तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान है.

आईसीएमआर की रिपोर्ट में बताया गया है ,कि पिछले दो-तीन महीनों मेंइन्फ्लुएंजा वायरस का एक सब-टाइप H3N2 फैल रहा ह. देश के कई हिस्सों में लोगों में इसकी स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं.एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाकी सब-टाइप्स की तुलना में इस वैरिएंट की वजह से लोग अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होते हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया- इन्फ्लूएंजा हो तो क्या करें…

फेस मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

हाथों को नियमित रूप से पानी और साबुन से धोते रहें.

नाक और मुंह छून से बचें.

खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को अच्छी तरह कवर करें.

खुद को हाइड्रेट रखें, पानी के अलावा फ्रूट जूस या अन्य पेय पदार्थ लेते रहें.

बुखार आने की स्थिति में पैरासिटामोल लें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button