राष्ट्र
राहुल के विदेश में बयान पर फिर सियासी घमासान

लंदन. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में भारत के लोकतंत्र की स्थिति, आरएसएस समेत अन्य मसलों पर आलोचना को लेकर फिर सियासी घमासान मच गया है. भाजपा ने कांग्रेस नेता के बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे झूठा बताया.
ब्रिटेन यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने सोमवार को चैथम हाउस थिंक टैंक में संवाद के दौरान कहा कि भाजपा को यह मानना अच्छा लगता है कि भारत में हमेशा वही सत्ता में रहेगी, लेकिन ऐसा है नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मोबाइल फोन में इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस डाला गया था. इस पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विदेश में भारत की आलोचना कर राहुल गांधी मर्यादा भूल गए हैं. वहीं, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा, राहुल का यह आरोप निराधार है कि संसद में उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया जाता है.